रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में राउंड रॉबिन स्टेज के अभी तक के सभी मुकाबले जीते हैं। वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अभी तक सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद कई क्रिकेट दिग्गज और एक्सपर्ट भारतीय टीम की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे क्रिकेट पंडितों को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने करारा जवाब दिया है।
सलमान बट ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में भारतीय टीम की जमकर सराहना की है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के आलोचकों पर करारा प्रहार किया है। उनका कहना है कि, लोग इस तरह का बकवास करके टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय नहीं छीन सकते हैं।
सलमान बट का बयान
सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,“आप लोगों को ऐसी बातें कहने से कोई रोक नहीं सकता है। परन्तु वे अलग-अलग मैदानों पर खेल रहे हैं। उन्होंने एक ही मैदान पर दो मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने लाल और काली दोनों मिट्टी पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।वे हर परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए ऐसी बेबुनियाद बातों पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं बनता है।”
सलमान बट ने आगे कहा कि,”वे(टीम इंडिया) हर मैच जीत रहे हैं, क्योंकि वे बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत के वर्ल्ड कप में दबदबे वाले प्रदर्शन से भारतीय फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। मुझे उम्मीद है कि वे इन उम्मीदों पर काबू पा सकेंगे, क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने सभी मैच इतने शानदार ढंग से जीते हों।”
बताते चलें कि,भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए अपने पिछले मुकाबले में इस वर्ल्ड कप में सबसे शानदार बल्लेबाजी कर रही दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस दौरान भारत के गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि, दक्षिण अफ्रीका के केवल 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। वहीं बल्लेबाजी में विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी लगाई।