2022 अपने अंतिम पड़ाव पर है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वैश्विक क्रिकेट में कई प्रकार की हलचले हुई हैं। इस साल से हमारी बहुत सारी अच्छी और बुरी यादें जुड़ी हुई हैं। परन्तु यह साल इसलिए भी याद किया जाएगा कि इस वर्ष आधुनिक क्रिकेट के तीन दिग्गज बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ी है। अभी कल ही में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट का नेतृत्व करने संबंधी अपना कार्यभार छोड़ दिया। हालांकि वह व्हाइट बाल क्रिकेट में कप्तानी करते रहेंगे।उनके बाद अनुभवी तेज गेंदबाज टीम साउदी को न्यूजीलैंड का नया कप्तान बनाया गया है। इसके अतिरिक्त इसी वर्ष भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली एवं इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जो रूट ने भी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। आधुनिक क्रिकेट के इन तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का आज हम बतौर कप्तान आकलन करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-
बतौर कप्तान केन विलियमसन
बतौर टेस्ट कप्तान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 40 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्हें 22 टेस्ट में जीत, 8 ड्रा और 10 में हार का सामना करना पड़ा है।कप्तान के तौर पर उनका औसत 57 रहा है। केवल एम क्रो (54) ने भी NZ के लिए कप्तान के रूप में 50 या उससे अधिक का औसत रखा है।विलियमसन ने कप्तान के रूप में 22 टेस्ट जीत में, आठ शतकों के साथ बल्लेबाजी में 79 का औसत बनाया है। जबकि कप्तान के रूप में विलियमसन के नाम 11 शतक हैं।जो NZ में एक रिकॉर्ड है। इसके अतिरिक्त 40 टेस्ट या उससे अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले सभी खिलाड़ियों में, केवल ब्रायन (57.83)लारा ही ऐसे कप्तान हैं, जिनका औसत विलियमसन(57.43) से अधिक औसत है। केन विलियमसन को पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के संन्यास लेने के बाद 2016 में टेस्ट की कप्तानी मिली थी। केन विलियमसन ने साल 2021 में न्यूजीलैंड को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जिताकर चैंपियन बनाया था।
बतौर कप्तान विराट कोहली
विराट कोहली ने 15 जनवरी 2022 को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ कर क्रिकेट के प्रशंसकों को अंचभित कर दिया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत के लिए 68 टेस्ट मैच खेले। जिसमें भारतीय टीम को 40 मुकाबलों में जीत तो वहीं 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारत की 11 टेस्ट ड्रा पर खत्म हुए। विराट अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ले गए इसके अलावा विराट ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीती। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को ICC ने 2010 से 2019 के दशक का बेस्ट कप्तान चुना। विराट कोहली ने भारत के लिए ओवरऑल 103 टेस्ट मैच खेले हैं । जिसमें 49.23 के औसत के साथ उनके नाम 8075 रन है। इसके अलावा अपनी कप्तानी में खेलते हुए विराट ने 68 टेस्ट मैचों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं। जिसमें 20 शतक और 18 अर्धशतक उनकी बादशाहत को दिखाते हैं। 30 दिसंबर 2014 को महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट को भारत का नियमित टेस्ट कप्तान बनाया गया था।
बतौर कप्तान जो रूट
इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 1-0 की शर्मनाक हार के बाद 15 अप्रैल 2022 को टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी।रूट ने अपनी कप्तानी में 64 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें 27 मौके पर उन्होंने इंग्लैंड टीम को जीत दिलाई है। वहीं 26 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है इसके अतिरिक्त 11 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं। बतौर टेस्ट कप्तान जो रूट ने 64 टेस्ट मैचों में 46.44 की औसत से 5295 रन बनाए हैं। जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। वही बतौर खिलाड़ी रूट के नाम इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 126 टेस्ट मैचों में 10,629 रन हैं। जिसमें 28 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों में 12,472 रन बनाए हैं। एलिस्टेयर कुक द्वारा टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद 6 जुलाई 2017 जो रूट ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था।