Homeफीचर्डसाल 2022 की सर्वश्रेष्ठ ICC टी-20 इंटरनेशनल टीम घोषित, तीन भारतीय धुरंधरों...

संबंधित खबरें

साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ ICC टी-20 इंटरनेशनल टीम घोषित, तीन भारतीय धुरंधरों को मिली जगह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया में आयोजित टी-20 विश्वकप को जिताने वाले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को ICC की इस टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा 11 सदस्यीय टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जो सबसे अधिक है।इस टीम में इंग्लैंड और पाकिस्तान के दो-द़ो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसके अलावा न्यूजीलैंड, आयरलैंड, जिंबाब्वे और श्रीलंका के 1-1 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। भारत की तरफ से ICC की सर्वश्रेष्ठ टी 20 टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है।

विराट कोहली

विराट कोहली को ICC इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर में शामिल करने को लेकर परिषद ने जारी बयान में कहा कि,2022 वो साल था जब विराट कोहली ने एक बार फिर पुराने जमाने के विराट कोहली की झलक दिखाई। उन्होंने पांच मैचों में 276 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में एशिया कप में तूफान ला दिया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक के साथ करीब तीन साल के अपने शतक के सूखे को भी खत्म किया।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव के लिए T20Is में साल 2022 काफी सनसनीखेज था,इस प्रारूप में वह एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने साल का अंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में किया। सूर्या ने 1164 रन बनाए।जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल थे।SKY ने T20 विश्व कप में भी अपना शानदार कौशल दिखाते हुए 189.68 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए। उन्होंने MRF टायर्स ICC मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज के रूप में वर्ष का समापन किया।

हार्दिक पांड्या

साल 2022 में, हार्दिक पांड्या अपने असली रूप में दिखे, भारत जैसा आलराउंडर चाहता था उसी प्रकार उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया।उन्होंने इस वर्ष 607 रन बनाने के साथ 20 विकेट भी लिए।जहां टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारी को युगों तक याद रखा जाएगा, वहीं दूसरे छोर पर पंड्या ने पुनर्निर्माण में मदद की। बाद में टूर्नामेंट में, उन्होंने अपनी अविश्वसनीय हिटिंग का भी प्रदर्शन किया। जिसमें उनकी 33 गेंदों में 63 रन की पारी ने भारत को सेमी-फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया, हालांकि अंत में भारत यह मैच हार गया।‌

ICC टी20 इंटरनेशनल टीम

जोस बटलर (कप्‍तान) (इंग्‍लैंड), मोहम्‍मद रिजवान (पाकिस्‍तान), विराट कोहली (भारत), सूर्यकुमार यादव (भारत), ग्‍लेन फिलिप्‍स (न्‍यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिंबाब्‍वे), हार्दिक पांड्या (भारत), सैम करन (इंग्‍लैंड), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), हैरिस रउफ (पाकिस्‍तान) और जोश लिटिल (आयरलैंड)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय