वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित महा मुकाबला आगामी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले एक डुप्लीकेट फाइनल मैच की तरह है। जहां दो चिर प्रतिद्वंदी टीमें अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगी। भारत की मेजबानी में होने जा रहे इस मेगा इवेंट पर पूरी दुनिया की नजर है। लिहाजा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एक खास सलाह दी है। डेल स्टेन में पांच ऐसे गेंदबाजों का चुनाव किया है जो आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं। उसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम भी शामिल है। डेल स्टेन ने रोहित शर्मा को सुझाव दिया है कि, वह कौन सी ट्रिक अपनाकर शाहीन शाह अफरीदी का सामना कर सकते हैं।
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने करियर में जितने गेंदबाजों का सामना करना पड़ा, उसमें से सबसे मुश्किल उनके लिए डेल स्टेन को खेलने रहा। रोहित शर्मा के इस वक्तव्य के जवाब में डेल स्टेन ने कहा कि, मेरे लिए रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना आसान नहीं था। साथ ही डेल स्टेन ने कहा कि, “रोहित शर्मा के लिए एक विशेष सलाह है, जब वह शाहीन शाह अफरीदी को खेलें तो वह अपने पैड पर नजर रखें, यदि वे ऐसा करेंगे तो शाहीन शाह अफरीदी को खेलना आसान होगा।
डेल स्टेन ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए 5 सबसे मुश्किल गेंदबाजों का चुनाव भी किया है। उनका मानना है कि,मोहम्मद सिराज, शाहीन अफरीदी, कगिसों रबाडा, ट्रेंट बोल्ट और मार्क वुड का इस वर्ल्ड कप में सामना करना सभी बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। डेल स्टेन ने माना कि इस वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह को भी खेलना आसान नहीं होगा।
बताते चलें कि,वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ आज से 3 दिन बाद 5 अक्टूबर से हो रहा है। जिसका उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।