वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद ढेर सारे दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच को लेकर प्रतिक्रिया देने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर अग्रणी नजर आए हैं। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। इसके अलावा उन्होंने इसे इंग्लैंड के लिए एक बुरा दिन बताया है। जबकि वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वर्ल्ड कप में टॉप 4 में जगह बनाने की संभावना को मुश्किल बताते हुए बाहर होने की तरफ इशारा किया है।
सचिन तेंदुलकर ने X पर लिखा कि,”अफ़ग़ानिस्तान के लिए गुरबाज के ठोस पारी के नेतृत्व में अद्भुत हरफनमौला प्रयास। जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बुरा दिन।गुणवत्ता वाले स्पिनरों के खिलाफ बैटिंग करते हुए गेंद आपको उन्हें उनके हाथों से पढ़ना होगा, ऐसा करने में इंग्लैंड के बल्लेबाज विफल रहे। इसके बजाय उन्होंने उन्हें पिच से बाहर पढ़ा। मुझे लगता है कि यह उनके हार का कारण बना।मैदान पर उनकी ऊर्जा बहुत पसंद आई।बहुत बढ़िया अफगानिस्तान क्रिकेट टीम!”
Indians cheering up for Afghanistan is proof we love religion ❣️
— AB (@ABHllI) October 15, 2023
We only hate bigots and terror spreading nation who kills our soldiers
🇮🇳 pic.twitter.com/ZrF1j8EGnE
वहीं दूसरी तरफ वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को टॉप 4 की रेस से बाहर हो जाने की चेतावनी दे दी है। उनका मानना है कि, पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल होता हुआ दिख रहा है।
वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ENG vs AFG का जिक्र करते हुए लिखा कि,”ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को टॉप 4 में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।”
Indians cheering up for Afghanistan is proof we love religion ❣️
— AB (@ABHllI) October 15, 2023
We only hate bigots and terror spreading nation who kills our soldiers
🇮🇳 pic.twitter.com/ZrF1j8EGnE
बताते चलें कि,दिल्ली में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए थे। इस दौरान अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में इकराम ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि 40.3 ओवर में इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रनों पर सिमट गई। इस दौरान अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान और मुजीबुर रहमान ने तीन-तीन विकेट हासिल किया।