Homeworld cup 2023वर्ल्ड कप 2023 में नए रोल में नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर, टूर्नामेंट...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप 2023 में नए रोल में नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मिली अहम जिम्मेदारी

बृहस्पतिवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन मैच खेलकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सचिन तेंदुलकर ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं। मतलब सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच के दौरान वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर मैदान पर आएंगे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 12 सालों के बाद भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट का शंखनाद करेंगे।

वर्ल्ड कप के लिहाज से सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा नाम है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान 6 बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। सचिन तेंदुलकर पिछली बार भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2011 का हिस्सा रहे थे,तब भारतीय टीम ने एमएस धोनी की अगुवाई में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

सचिन तेंदुलकर का बयान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ग्लोबल एंबेसडर बनने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि,“1987 में बॉल बॉय बनने से लेकर 6 संस्करणों में देश का प्रतिनिधित्व करने तक, वर्ल्ड कप ने हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखा है। साल 2011 में विश्व कप जीतना मेरी क्रिकेट यात्रा का सबसे गौरवपूर्ण क्षण था। इतनी सारी विशेष टीमें और खिलाड़ी यहां भारत में ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में कड़ी प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं, मैं इस शानदार टूर्नामेंट का उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहा हूं।”

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1709206972086816905?s=20

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि,“युवाओं के मन में विश्व कप जैसे प्रमुख आयोजनों को देखना और खेलने का सपना होता हैं, मुझे उम्मीद है कि यह संस्करण भी युवा लड़कों और लड़कियों को अपने खेल का चुनाव करने और उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय