वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। उद्घाटन मुकाबले में पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता रही न्यूजीलैंड ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है।वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में आज पाकिस्तान और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने होने वाली है। वर्ल्ड कप का आगाज होने के बाद इस टूर्नामेंट में कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और किन टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनलिस्टों का चुनाव किया है। दरअसल सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर है। वह मैदान में ट्रॉफी लेकर उतरे थे।
सचिन तेंदुलकर ने ICC के डिजिटल इनसाइडर के साथ बातचीत करते हुए कहा,”उस ट्रॉफी को मैदान पर ले जाना एक अद्भुत अनुभव था। हमने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेला था,वह रात हमारे लिए एक विशेष रात थी। यहां वापस आना और 12 साल बाद इस तरीके की लाइन अप को देखना। एक बेहतर अनुभव है।2011 से पहले, किसी भी मेजबान देश ने टूर्नामेंट नहीं जीता था। उसके बाद से मेजबान टीम ही वर्ल्ड कप जीत रही है। इसलिए भारत की मेजबानी और भारतीय टीम पर भरोसा बनाए रखना होगा।”
सचिन तेंदुलकर ने आगे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनलिस्टों का चुनाव किया।उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मेजबान भारत, पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, गत चैंपियन इंग्लैंड और पिछले सीजन के फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड को अपनी शीर्ष चार टीमों के रूप में चुना है।
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि,”बिना किसी संदेह के भारत। हमारे पास बहुत अच्छी और संतुलित टीम है। ऑस्ट्रेलिया के मामले में भी ऐसा ही है, मुझे लगता है कि उनके पास भी एक संतुलित टीम है। मैं कहूंगा कि तीसरा नाम इंग्लैंड होगा। इंग्लैंड फिर से एक बहुत मजबूत टीम के साथ आया है, उनके पास अनुभव और कुछ नए चेहरों का संयोजन है। मेरी चौथी टीम न्यूजीलैंड होगी।उन्होंने 2015 और 2019 में फाइनल खेला है। यदि आप उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो विश्व चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए मैं उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचते हुए देख रहा हूं।”