Homeफीचर्डसचिन तेंदुलकर हुए भावुक, कोच रमाकांत आचरेकर को लेकर लिख दी दिल...

संबंधित खबरें

सचिन तेंदुलकर हुए भावुक, कोच रमाकांत आचरेकर को लेकर लिख दी दिल छू लेने वाली बात

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरु( जिन्होंने उन्हें क्रिकेट की ABC सिखाई) रमाकांत आचरेकर की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। सचिन जैसे हीरे को तरासने वाले रमाकांत आचरेकर द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं। हालांकि साल 2019 में आज ही के दिन 87 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। आचरेकर शिवाजी पार्क में कामथ मेमोरियल क्रिकेट क्लब के संस्थापक थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के अलावा कई युवाओं को कोचिंग दी है।

रमाकांत आचरेकर के कई शिष्य भारत के लिए खेल चुके हैं, जिसमें विनोद कांबली,प्रवीण आमरे,अजीत अगरकर,चंद्रकांत पंडित और रमेश पोवार का नाम शामिल है। उनके शानदार कोचिंग कौशल को देखते हुए उन्हें साल 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2010 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए वह बेहद खास रहे हैं। यही कारण है कि,क्रिकेट के भगवान अपने कोच को याद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

इस बार उनकी पुण्यतिथि पर सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा कि,“अगर आपको किसी को ऊंचे स्थान पर बिठाना है, तो शिक्षकों को बिठाएं। वे समाज के नायक हैं-गाइ कावासाकी।”

उन्होंने आगे लिखा कि,”मेरे शिक्षक निश्चित रूप से मेरे नायक थे, वह व्यक्ति जिसने मुझे समान रूप से प्रेम और अनुशासन के साथ इतने सारे पाठ सिखाए। आचरेकर सर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धापूर्वक याद कर रहा हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय