Homeफीचर्ड'सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट बस इस शर्त को…..,' दिग्गज...

संबंधित खबरें

‘सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट बस इस शर्त को…..,’ दिग्गज क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

रविवार शाम तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में जहां भारतीय टीम ने अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। वहीं यह मैच भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी यादगार रहने वाला है। इस मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 166 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिसमें उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। रविवार के मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज सुभमन गिल और विराट कोहली के शतक की मदद से 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी पारी 73 रनों पर सिमट गई। और भारत ने 317 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया।

गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट आसानी से सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। परंतु इसके पीछे सुनील गावस्कर ने एक शर्त भी जोड़ दी है। उनका कहना है कि 100 से अधिक शतक बनाने के लिए विराट को कम से कम 40 साल तक क्रिकेट खेलना होगा। आपको बता दें विराट कोहली अभी 34 वर्ष के हैं। विराट इन दिनों वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं। परंतु उनके लिए एक बड़ी समस्या यह है कि टी 20 क्रिकेट में BCCI ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का मन बना लिया है। इसलिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विराट की जगह नहीं बन पा रही है।

सचिन के रिकॉर्ड से महज तीन कदम दूर विराट

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 46 शतक लगा चुके हैं। वनडे क्रिकेट के इतिहास में महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम ही उनसे अधिक शतक है। सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय मैचों में 49 शतक लगाए हैं। इसके अलावा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय शतकों की बात करें तो विराट अब तक 74 शतक लगा चुके हैं। इस मामले में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से 26 शतक दूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय