आज शाम 8 बजे से भारत और अमेरिका के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में कॉटे की टक्कर देखने को मिलेगी क्योंकि दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के अब तक 2-2 मुकाबले खेल चुकी हैं और दोनों टीमें दोनो ही मुकाबले में जीत मिली। अब इन दोनों टीमों का तीसरा मुकाबला एक साथ और आपस में होने जा रहा है इसमें देखना है कि कौन सी टीम बाजी मारती है।
आपको बात दें, टीम इंडिया द्वारा खेले जा चुके पिछले दो मुकाबलों में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का बल्ला ही चलता नजर आया, जबकि यहां विराट और रवींद्र जडेजा सहित कई खिलाड़ियों का बल्ला शांत रहा। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को काफी मायूसी का सामना करना पड़ा। वहीं अब अमेरिका से होने वाले मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित हुई, जिस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने रविंद्र जडेजा के खराब फार्म का पक्ष करते हुए एक बयान दिया।
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच का बड़ा बयान
प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक टीम गेम है, है ना? इसमें 11 लोग होंगे। आप वास्तव में उन सभी के साथ फॉर्म में आने की उम्मीद नहीं करते हैं। मेरे लिए, मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि राहुल और विक्की के बीच जो भी बातचीत हो रही है, मैं उससे काफी खुश हूं। और आप वहां एक अनोखे खेल की उम्मीद करते हैं।”
जड़ेजा के साथ शिवम दुबे के भी बनें पक्षधर कोच
रविंद्र जडेजा के साथ खराब फार्म में चल रहे शिवम दुबे का पक्ष भी टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने रखा। जिसमें उन्होंने कहा, “यह एक लंबा टूर्नामेंट है। मुझे लगता है…जडेजा जैसा खिलाड़ी, जो काफी अनुभवी है, उसे अपनी जड़ें जमाने और खुद को महसूस करने के लिए बस एक खेल की जरूरत है। और हम जानते हैं कि उनके पास जो कौशल और अनुभव है, वह आगे बढ़ेगा और आपके गेम जीतेगा। इसलिए हमें न केवल जडेजा पर बल्कि ईमानदारी से दुबे और अन्य खिलाड़ियों पर भी भरोसा है।”