माही के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। माही उस वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि “रुलाएगा क्या?” आइये हम आपको बताते हैं कि यह वीडियो कहां का है और धोनी यह किससे कहते हुए दिख रहे हैं?
आपको बता दें, कुछ समय पहले ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की सगाई हुई थी, उसमें महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंचे हुए थे। हालांकि ऋषभ पंत ने अब आकर सगाई के कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले हैं। वहीं सगाई में आये हुए सिंगर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिय अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें धोनी सिंगर से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि रूलाएगा क्या?
दरअसल, यह मामला उस समय का है जब सगाई के समय सिंगर गाने गा रहा था। अगले गाने की शुरूआत से पहले सिंगर माही की ओर इशारा करते हुए, साक्षी पंत से कह रहा है कि अब इनका वाला ‘माही वे’ गाना शुरू करते हैं। धोनी यह दृश्य देखकर साक्षी पंत पर माजाकिया अंदाज में कहते हैं कि “रुलाएगा क्या”
शायद आप यह तो जानते ही होंगे कि महेंद्र सिंह धोनी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं। हालांकि उन्होंने अभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में खेलना जारी रखा है, माही पिछले साल सीएसके को चैंपियन बना चुके हैं और उम्मीद है कि इस बार भी माही IPL में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं ऋषभ पंत एक्सीडेंट होने के कारण पिछला IPL नहीं खेल पाए थे और रिहैब से गुजरने के बाद अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं।