Homeफीचर्डपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मचा बवाल, सुप्रीम कोर्ट ने संभाला मोर्चा, मात्र...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मचा बवाल, सुप्रीम कोर्ट ने संभाला मोर्चा, मात्र 14 माह के भीतर 5वें चैयरमैन का हुआ चयन

पिछले कुछ समय से पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी बवाल मचा हुआ है। आपको बता दें, कुछ समय पहले पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इनसे पहले भी बोर्ड के दो अन्य पदाधिकारी इस्तीफा दे चुके थे। हालांकि अब जो खबर निकलकर सामने आ रही है, उसके अनुसार पाक क्रिकेट बोर्ड का सुप्रीम कोर्ट नें मोर्चा संभाल लिया है और अब एक नए चैयरमैन की घोषणा हई है।

दो दिन में बदले दो चैयरमैन

पिछले दिनों जका अशरफ द्वारा पीसीबी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद पाकिस्तानी मीडिया में खबरें चलने लगीं कि अंतरिम प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक ने पीसीबी के अध्यक्ष के तौर पर पंजाब प्रांत के कार्यकारी मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी को तैनात कर दिया है, लेकिन इस निर्णय को खारिज करते हुए, जका अशरफ ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष चुनने का विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास नहीं है, इसको देखते हुए पीसीबी के नियम के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के वकील शाह खावर को अध्यक्ष बना दिया गया है।

आपको बता दें, इससे पहले मात्र 14 माह के अंदर शाह खावर पांचवे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें पीसीबी के अध्यक्ष के तौर पर तैनात किया गया है। इनसे पहले रमीज रजा, नजम सेठी, अहमद शहजाद और जका अशरफ इस पद पर तैनात रह चुके हैं। वहीं अब जो अध्यक्ष का चयन हुआ है उसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का वयान आया था कि पीसीबी के नियम के अनुसार अनुच्छेद 7(2) के तहत चुनाव आयुक्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष चुनने की शक्तियां मिली हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय