HomeIPL2023'ऋतुराज की बैटिंग देखकर आंखों को सुकून मिलता है…,'युवा बल्लेबाज को लेकर...

संबंधित खबरें

‘ऋतुराज की बैटिंग देखकर आंखों को सुकून मिलता है…,’युवा बल्लेबाज को लेकर पूर्व दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2023 के उद्घाटन मुकाबले में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। परंतु इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड(50 गेंद 92 रन) ने अपनी बल्लेबाजी से सब को काफी प्रभावित किया है। 26 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने अपने 92 रनों की तूफानी पारी में कुल 8 चौके और 9 छक्के लगाए। जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि चेन्नई के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके और गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट खोकर इस मुकाबले को 4 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया।

मैच के बाद जहां सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ओपनर की जमकर तारीफ की। वहीं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी तारीफों के पुल बांध दिए। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने ऋतुराज गायकवाड को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी।

ऋतुराज के फैन हुए वीरू

क्रिकबज पर ऋतुराज गायकवाड की पारी पर चर्चा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,”मैं इस तरह के शब्द का इस्तेमाल विराट कोहली की तारीफ में करता हूं, परंतु आज ऋतुराज ने जिस तरह से गुजरात टाइटंस के खिलाफ बैटिंग की है। वो आंखों को सुकून देने वाला रहा। हालांकि CSK का दूसरा कोई बल्लेबाज ऋतुराज की तरह नहीं खेल पाया, एक छोर से विकेट गिर रहे थे दूसरी तरफ ऋतुराज ने तूफानी अंदाज में खेलना जारी रखा। ऋतुराज को अधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में नहीं रखा जाता है। परंतु फिर भी आज उन्होंने चौके से अधिक छक्के लगाए।”

सहवाग की भविष्यवाणी

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि,” ऋतुराज ने अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक ओवर में 7 छक्के लगाए हैं। मुझे नहीं लगता कि यह रिकॉर्ड कभी टूटेगा। परंतु आज की उनकी पारी शानदार थी, शायद वह शतक न बना पाने के कारण थोड़ा निराश होंगे। यदि आज के समय में भारत का भविष्य चुनने की बात की जाए तो, उसमें सुभमन गिल, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ के साथ ऋतुराज गायकवाड का नाम शामिल है। जो भविष्य के स्टार हैं। इनमें से कोई एक टीम इंडिया की कप्तानी भी करेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय