आज बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग का 65 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। हम आईपीएल की इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबलों की बात करें तो अब तक कुल 27 बार दोनों टीमों के बीच भिडंत हो चुकी है इस दौरान 16 बार राजस्थान रॉयल्स व 11 बार पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है। वहीं अब देखना यह है कि ये मुकाबला किस फ्रेंचाइजी के पक्ष में जाएगा, इसको लेकर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर एक नजर ड़ाल लेते हैं।
गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जब हमने गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच पर नजर डाली तो पाया कि यहां अब तक कुल 4 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक मुकाबला जीती तो वहीं बाद में बल्लेबाजी करने बाली टीम दो बार मैच जीतने में कामयाब रही; हालांकि, यहां एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला। ये मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहा है क्योंकि इस मैदान पर खिलाड़ी लम्बे शांर्ट्स जड़ने में कामयाब रहते हैं और ज्यादा से ज्यादा रन बटोरते हैं।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, हरप्रीत बराड़, लियाम लिविंगस्टोन/जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल।