HomeIPL 2024RR vs MI: ‘इस साल मेरा टारगेट..’, घातक बल्लेबाज रियान पराग ने...

संबंधित खबरें

RR vs MI: ‘इस साल मेरा टारगेट..’, घातक बल्लेबाज रियान पराग ने दिया बड़ा बयान

वर्तमान समय में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रियान पराग राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, अपनी टीम के लिए ये काफी शानदार अंदाज में प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं इनके इस प्रदर्शन के दम पर राजस्थान टीम तीन के तीन मुकाबले जीतने में कामयाब रही। कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पराग ने अर्धशतकीय पारी खेली और राजस्थान टीम 6 विकेट से इसे भी जीत गई। इस जीत के बाद पराग ने बयान दिया है।

रियान पराग का बयान

मुंबई इंडियंस को हराने के बाद रियान पराग ने कहा, “कुछ भी नहीं बदला है, बस मैंने चीज़ों को आसान बना दिया है। इससे पहले कि मैं चीजों के बारे में बहुत ज्यादा सोचूं, इस साल लक्ष्य सरल है, गेंद को देखो, गेंद को मारो।”
रियान पराग ने कहा, “यह एक मजेदार बात है, मैंने पहले भी कहा है, घरेलू क्रिकेट में मैं बिल्कुल इसी स्थिति में बल्लेबाजी करने जाता हूं। जब जोस (बटलर) आउट हुए, तो मैं बल्लेबाजी करने गया; यह तब होता है जब मैं आमतौर पर बल्लेबाजी करने जाता हूं। तीन-चार साल से मैंने (आईपीएल) अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। जब प्रदर्शन नहीं
आ रहे हों, तो आप ड्राइंग बोर्ड पर वापस आ जाते हैं। मैंने सचमुच कठिन अभ्यास किया; मैंने इस प्रकार के परिदृश्यों का अभ्यास किया है।”

रियान पराग ने अपनी लय बरकरार बनाए रखी

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रियान पराग ने 186 के स्ट्राइक रेट से 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय खेलकर दिल्ली फैंस के दिलों में जगह बना ली। वहीं अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन छक्कों व पांच चौकों के सहयोग से 39 गेंद में 54 रनों की शानदार पारी नाबाद खेलकर अपनी लय बरकरार बनाए रखी; हालांकि, इस दौरान यशस्वी जायसवाल एक ओवर में 10 रन बनाकर आउट हो गए।

राजस्थान रॉयल्स ने तीन में से तीन मुकाबले अपने नाम किए

आपको बता दें, राजस्थान रॉयल का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। जिसे राजस्थान ने 20 रनों से अपने नाम कर लिया, इस दौरान रियान पराग 29 गेंद में 43 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं राजस्थान टीम का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसे राजस्थान ने 12 रनों से अपने नाम किया, इस दौरान पराग ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की शानदार पारी खेली। वही आज राजस्थान का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ जिसे भी 6 विकेट से RR ने अपने नाम किया। यहां पराग 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी लाइफ बरकरार बनाए हुए हैं और साथ ही इस प्रदर्शन के साथ राजस्थान टीम आईपीएल टेबल पॉइंट में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय