कल 28 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला खेला गया, इस दौरान DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं RR ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। इस स्कोर में सर्वाधिक योगदान राजस्थान रॉयल्स के विदेशी खिलाड़ी रियान पराग का रहा।
इस प्रदर्शन के दम पर मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच
रियान पराग ने अपनी घातक बल्लेबाजी के दम पर 45 गेंदों में 7 चौके व 6 छक्कों के सहयोग से 84 रन जड़े। इनको इस प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। लेकिन आपको यह पता नहीं होगा कि पराग ने ऐसा शानदार परफॉर्मेंस कितनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद किया। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद मैच के बाद किया।
रियान पराग का बड़ा बयान
प्लेयर आफ द मैच चुने जाने के बाद रियान पराग ने मुकाबले से पहले अपनी परिस्थितियों को बयां करते हुए कहा, “इमोशन्स अब काबू में हैं, मां यहां हैं, उन्होंने पिछले 3-4 सालों में मेरा संघर्ष देखा है। मुझे पता है कि मेरी अपने बारे में क्या राय है। चाहे मैं 0 पर आउट हो जाऊं या नॉट आउट रहूं, यह नहीं बदलेगा। इस तरह के सीजन में काफी कुछ करना होता है। मेरा डोमेस्टिक सीजन काफी शानदार रहा था और इससे मदद मिलती है।”
मुकाबला से पहले तीन दिनों रहे बीमार
पराग ने आगे कहा, “टॉप चार में से किसी को 20 ओवर खेलने की जरूरत थी, विकेट लो रह रहा था और रुक रहा था, पहले गेम में संजू भैया ने ऐसा किया था और मैच में मैंने। मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है, पिछले तीन दिनों से मैं बिस्तर पर था, मैं पेनकिलर ले रहा था, मैं आज ही उठा हूं और मैं बहुत खुश हूं।”