Homeफीचर्डआर्थिक तंगी से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल के लिए RR ने बढ़ाया...

संबंधित खबरें

आर्थिक तंगी से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल के लिए RR ने बढ़ाया था मदद का हाथ, स्टार बल्लेबाज ने खुद किया बड़ा खुलासा

राजस्थान रॉयल्स की युवा प्रतिभा यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसका उन्हें इनाम मिला है। बेहद गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले 21 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 14 मुकाबलों में 163.61 की स्ट्राइक रेट और 48.07 की औसत से 625 रन बनाए थे। जिसके बदौलत उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में पांचवा पायदान हासिल किया था।

भारतीय टीम का हिस्सा बनने के बाद यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में अपने संघर्षों को लेकर बातचीत की है। उन्होंने बताया है कि, उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने किस कदर उनकी मदद की। यशस्वी जायसवाल का कहना है कि राजस्थान रायल्स ने मुश्किल समय में उनका खूब साथ दिया और कभी उन्हें पैसे की कमी नहीं महसूस होने दी।

अपनी फ्रेंचाइजी की तारीफों का बांधा पुल

यशस्वी जायसवाल ने अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की तारीफ करते हुए बताया कि, जब वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे तो उस दौरान राजस्थान रॉयल्स उनके लिए एक फरिश्ता बनकर आई और उन्हें संकट से उबारा। यशस्वी का कहना है कि,”आजतक मैंने अपने आप को काफी अच्छे से मैनेज किया है। मेरा पहला फोकस क्रिकेट पर ही रहा है। मुझे इस मामले में राजस्थान रॉयल्स से काफी सपोर्ट मिला है। उन्होंने पैसों को लेकर मेरी काफी मदद की है और यह भी बताया है कि मुझे कैसे अपने पैसों को इन्वेस्ट करना चाहिए। इस वजह से ही मैं क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे पाया हूं। उन सभी फ्रेंचाइजियों को मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा जो अपने खिलाड़ियों की ऐसे मदद कर रही है।”

विराट और रोहित से सीखें गुर

यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि,”रोहित भाई मुंबई से हैं, मैंने उनके नेतृत्व में खेला है और बहुत कुछ सीखा है, उनके पास बहुत अनुभव है और उन्होंने देश के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। वहीं विराट भाई एक महान खिलाड़ी हैं, IPL के दौरान मेरी उनसे काफी अच्छी बातचीत हुई। मैंने उनसे बहुत सारे टिप्स लिए और उनपर अमल किया।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल,मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय