टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए 8 मुकाबले में भारत की तरफ से 108.60 की औसत से 543 रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं । विराट इस वर्ल्ड कप को खूब इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में वह बीच मैदान पर डांस करते हुए भी नजर आए थे। इन सबके बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक पॉडकास्ट में विराट के ऊपर कई कमेंट्स किए हैं। रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में युवराज ने अपने और विराट के रिश्ते को लेकर कई पहलुओं पर अपनी बातें रखी हैं।
इस पॉडकास्ट में युवराज सिंह ने विराट कोहली के फुटबाल खेलने को लेकर एक मजेदार टिप्पड़ी की है। जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल युवराज सिंह ने बताया कि,विराट कोहली अपने आप को क्रिस्टियानो रोनाल्डो समझते हैं,परन्तु वह हैं नही। गौरतलब है कि,साल 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज सिंह, विराट कोहली एक साथ खेलते समय क्रिकेट मैच के अलावा,कभी-कभी फुटबाल भी खेलते थे। ये दोनो फुटबाल के भी बेहतरीन प्लेयर हैं।
रणवीर इलाहाबादिया के फेमस पॉडकास्ट TRS में बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि, ‘’मेरी और विराट की बहुत लड़ाई हुई है फुटबॉल में, मेरी (आशीष) नेहरा के साथ भी बहुत लड़ाई हुई है, फुटबॉल में, वीरू (सहवाग) के साथ, तो वो हो जाता है।‘’
जिसके बाद रणवीर ने पूछा कि,क्या विराट कोहली एक बेहतरीन फुटबालर हैं? इसके जबाव में युवराज ने कहा कि,हां उसे ऐसा लगता है…,है स्किल, पर मेरे अंदर उससे ज्यादा है। वो फाड़ू बल्लेबाज, फुटबॉलर मैं बेटर हूं। उसे लगता है कि वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो है, लेकिन वो नहीं है। परन्तु क्रिकेट में वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो है।‘’
इस पॉडकास्ट मे युवराज सिंह ने यह भी बताया है कि,इस समय विराट और उनके बीच का रिश्ता कैसा है ? वैसे तो दोंनो क्रिकेटर सोशल मीडिया पर आए दिन एक दूसरे को जन्मदिन समेत किसी भी सुनहरे मौके पर शुभकामनाएं देते रहते हैं। परन्तु अपने सम्बन्ध को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि, ‘’नहीं, मैं उन्हें परेशान नहीं करता, क्योंकि वह बहुत व्यस्त हैं। युवा विराट कोहली का नाम चीकू था। आज का चीकू विराट कोहली है, इसमें बहुत बड़ा अंतर है।”