रविवार को एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें दूसरी बार भिड़ने जा रही हैं। कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखे जाने की उम्मीद है। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल रोहित शर्मा, क्रिस गेल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मन बना लिया है। रोहित शर्मा ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वह क्रिस गेल से आगे जाना चाहते हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 553 छक्के लगाए हैं। जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 539 छक्के जड़े हैं। इस तरीके से वह क्रिस गेल से महज 14 छक्के दूर हैं। छक्के लगाने की रेस को लेकर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के साथ बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,”जब मैं युवा था, उस वक्त कोच ने मुझे छक्के लगाने के लिए काफी प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि मैं कोई क्रिस गेल की तरह पॉवरफुल इंसान नहीं हूं, जो गेंद को आसानी से बाउंड्री पार भेज सके।”
रोहित ने बताया कि, जब मैं क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मुझे बताया गया कि क्रिकेट में टाइमिंग सबसे अहम चीज है। उस दौरान यह भी बताया गया कि आप हवा में बड़े शाट्स खेल सकते हैं परंतु इसके लिए आपका सिर स्थिर होना जरूरी है। जब आप बल्लेबाजी कर रहे हो तो इस बात का ध्यान रखें की गेंद को अपने शरीर के पास से ही खेलें।
बताते चलें कि, ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा केवल छक्के लगाने में माहिर हैं, उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 1651 चौके भी जड़े हैं। जिसके दम पर उन्होंने कुल 44 शतक जड़ा है। इस दौरान उनके द्वारा वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक और टेस्ट में एक दोहरा शतक भी लगाया गया है।