वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत अकेले इस पूरे मेगा इवेंट की मेजबानी करने को तैयार है। इससे पहले साल 2011 में टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेला था। परंतु उस दौरान बांग्लादेश और श्रीलंका भी भारत के साथ टूर्नामेंट के आयोजक थे। तब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की अगवाई में खिताब पर कब्जा जमाया था। इस आयोजन के करीब 12 वर्ष बाद जब एक बार फिर से इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा भारत को सौंपा गया है तब भारत इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार भी है। भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जिताने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उन्हें 1983 वनडे वर्ल्ड कप के चैंपियन कप्तान कपिल देव की तरफ से कुछ अहम सलाह मिली है।
आक्रामक रवैया दिखाएं कप्तान
पूर्व कप्तान कपिल देव ने टाइम्स आफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि, “रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान है परंतु उन्हें मैदान पर खेल के दौरान अधिक आक्रामकता दिखाने की जरूरत है।” इस दौरान कपिल देव ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बैजबॉल रणनीति का भी हवाला दिया। कपिल देव ने इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को लेकर कहा कि, “यह काफी शानदार है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज श्रृंखला काफी रोमांचक रही थी, हमने लंबे समय के बाद ऐसी सीरीज देखी है। मुझे लगता है कि क्रिकेट इसी तरह से खेला जाना चाहिए। परंतु जहां तक टीम इंडिया के इस रणनीति के तहत खेलने की बात है तो इसको लेकर मैं यह मानता हूं कि हर टीम की अपनी अलग-अलग रणनीति होती है, परंतु सभी का मकसद मैच को जीतना होता है।”
टॉप-4 में जगह बनाना पहला पड़ाव
कपिल देव ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिताब जीतने की सम्भावना को लेकर बात करते हुए कहा कि, “सबसे पहले टॉप-4 में आने की जरूरत है, उसके बाद ही कुछ संभव हो पाएगा आपको सेमीफाइनल में किस्मत की भी जरूरत होती है, चीजें आपके हक में भी हों, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आप टॉप-4 में पहुंचे।”
बताते चलें कि, वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।