पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पांचवें दिन का खेल अभी बाकी है और टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है। हालांकि वेस्टइंडीज के पास भी 289 रन बनाकर इस टेस्ट मैच को जीतने का सुनहरा मौका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा है। जिसके चलते भारत मजबूत स्थिति में है। पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम की दूसरी पारी का बताया जा रहा है जहां रोहित शर्मा क्वींस पार्क स्टेडियम में बैठकर खिड़की से कुछ देख रहे थे। इस दौरान रोहित शर्मा के बाल काफी बिखरे हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि जैसे वह सो कर उठे हैं। रोहित शर्मा का यह वीडियो अब एक मीम बन चुका है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। जहां उनके प्रशंसक तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
भारतीय कप्तान को नींद से प्यार
दरअसल रोहित शर्मा को टीम इंडिया में सर्वाधिक सोने वाले क्रिकेटरों में शामिल किया जाता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें नींद से अत्याधिक प्यार है। कई बार तो वह टेस्ट मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में भी हो जाया करते हैं। इसलिए इस बात की अधिक संभावना है कि रोहित शर्मा शायद इस बार भी सो गए थे। सो कर उठने के बाद वह मैच की स्थिति जानने के लिए बाहर देख रहे थे। तभी यह घटना कैमरे में कैद हो गई।
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर सिमट गई। इस दौरान भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट चटकाए। जिसके बाद टीम इंडिया ने 181 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है। भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज के सामने उसकी दूसरी पारी में 365 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 289 रनों की दरकार है। भारत इस टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है।