Homeफीचर्डविश्व विजेता बनने के लिए रोहित शर्मा ने भरी उड़ान, तस्वीरें वायरल!

संबंधित खबरें

विश्व विजेता बनने के लिए रोहित शर्मा ने भरी उड़ान, तस्वीरें वायरल!

जहां एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपनी समाप्ति पर है, वहीं आगामी 7 जून को इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।इस मुकाबले में प्रतिभाग करने के लिए टीम इंडिया का दूसरा जत्था इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुका है।भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रविवार देर रात उड़ान भर ली है। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। बाकी बचे हुए खिलाड़ी धीरे-धीरे इंग्लैंड रवाना हो रहे हैं।

आज शाम IPL 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

आपको बता दें, IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह दी गई है। पहले स्टैंड बाय के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया था परंतु इस खिलाड़ी ने BCCI को इस बात से अवगत कराया कि वह जून की शुरुआत में शादी करने जा रहा है। जिस वजह से वे 5 जून के बाद ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो पाएंगे। जिसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बोर्ड से बैकअप ओपनर की मांग की फिर बतौर रिजर्व खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का चयन हुआ।

https://www.instagram.com/p/Csy33ccN71L/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

बताते चलें कि,यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मुकाबलों में अपनी टीम के लिए कुल 625 रन बनाए थे। इसके अलावा उनका रणजी सीजन भी काफी अच्छा गुजरा था। जिसमें उन्होंने 5 मैचों में 404 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने ईशान किशन के साथ 28 मई को इंग्लैंड के लिए उड़ान भर ली है। जबकि सूर्यकुमार यादव 30 मई को मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय