Homeफीचर्डरोहित शर्मा ने दिखाई दरियादिली, रन आउट होने वाले श्रीलंका टीम के...

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा ने दिखाई दरियादिली, रन आउट होने वाले श्रीलंका टीम के कप्तान को दोबारा दिया खेलने का मौका

मंगलवार शाम भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 67 रनों से हरा दिया है। इस मैच में लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जहां अपने पुराने रंग में नजर आए। वहीं हाई स्कोरिंग मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भी दमखम दिखाया। पहले वनडे मैच के दौरान श्रीलंका की पारी के आखिरी ओवर में एक अजीब वाकया देखने को मिला। जब 50वां ओवर करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने चौथी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को नॉन स्ट्राइकर हैंड पर क्रीज से बाहर निकलने के कारण रन आउट कर दिया।उस दौरान शनाका का 98 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

रोहित शर्मा ने वापस ली माइंडिंग की अपील

दासुन शनाका को मोहम्मद शमी द्वारा रनआउट किए जाने के बाद मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की राय लेनी चाही।जिस पर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें रोक दिया। रोहित शर्मा के माइंडिंग अपील वापस लेने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका उसके पास गए और हाथ मिलाते हुए भारतीय कप्तान का शुक्रिया अदा किया। जिसके बाद दासुन शनाका ने 88 गेंदों पर 108 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का दूसरा शतक है।

मैच के बाद रोहित ने की सराहना

मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की सराहना करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता था कि शमी ने क्यों रन आउट करने का प्रयास किया।शनाका 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार था, हम उन्हें इस तरह आउट नहीं कर सकते। ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में हमने सोचा था, उन्हें सलाम, वह वास्तव में अच्छा खेले।”भारतीय कप्तान की इस दरियादिली और खेल भावना से प्रेरित निर्णय पर क्रिकेट के प्रेमियों ने खुशी जाहिर की‌ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय