टीम इंडिया को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर शूट हुआ एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने एक प्रशंसक से मजाकिया लहजे में बातचीत करते हुए उसे गुलाब का फूल देते हुए नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दूसरे वनडे मुकाबले के पहले का है जब रोहित शर्मा दूसरे मैच में हिस्सा लेने के लिए विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पहुंचे थे।
विल यू मैरी मी
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने साले कुणाल सजदेह के सादी समारोह में शामिल होने की वजह से पहले वनडे मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके थे। वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दूसरे वनडे में भाग लेने के लिए रोहित शर्मा विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से आ रहे थे। तभी एक प्रशंसक वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए रोहित शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। इस पर रोहित शर्मा ने अपने फैंस को एक गुलाब दिया और कहा कि विल यू मैरी मी (क्या आप मुझसे शादी करोगे?) रोहित शर्मा के इस मजाकिया लहजे को देखकर प्रशंसक हक्का-बक्का रह जाता है। और वीडियो रिकॉर्डिंग बंद कर देता है।
बताते चलें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। परंतु दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला 22 मार्च को एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय धुरंधरों द्वारा एक शानदार पलटवार किए जाने की उम्मीद की जा रही है।