Homeफीचर्डरोहित के लिए आज का दिन बेहद खास, BCCI ने शेयर की...

संबंधित खबरें

रोहित के लिए आज का दिन बेहद खास, BCCI ने शेयर की यादें

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एवं उनके प्रशंसकों के लिए आज का दिन बेहद खास है। 13 दिसंबर 2017 को रोहित ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया था। मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने बतौर कार्यवाहक कप्तान यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। साल 2017 में श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई थी उस दौरान भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे थे। रोहित ने भारतीय टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 208 रनों की पारी खेली जिसके बदौलत भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 12 छक्के लगाए थे। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट खोकर 251 रन ही बना सकी और 141 रनों से यह मुकाबला गंवा बैठी।

कुल तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं रोहित

रोहित दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय मुकाबले में तीन दोहरा शतक लगाया है। 2 नवंबर 2013 को रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 209 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में रोहित ने 13 नवंबर 2014 को रिकॉर्ड 264 रनों की पारी खेलकर वनडे इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। इसके अलावा भारत के तीन और ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाया है। दिग्गज सचिन तेंदुलकर (200रन), विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग(219 रन) और युवा ईशान किशन (210 रन) बनाकर यह कमाल कर चुके हैं।

रोहित के आंकड़े

रोहित शर्मा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 235 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 9454 रन हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित का औसत 48.73 का है। इसके अतिरिक्त रोहित शर्मा 148 टी-20 और 45 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। टी-20 में उनके नाम 3853 रन वह टेस्ट क्रिकेट में 3137 रन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय