Homeफीचर्डबांग्लादेश दौरा: रोहित शर्मा का आगामी टेस्ट में खेलने पर संदेह, तीसरे...

संबंधित खबरें

बांग्लादेश दौरा: रोहित शर्मा का आगामी टेस्ट में खेलने पर संदेह, तीसरे वनडे के लिए कुलदीप यादव टीम में शामिल

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों के सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को लगातार दोनों शुरुआती मुकाबले हराकर बांग्लादेश ने पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। शनिवार के मैच में जहां भारतीय टीम अपना आखिरी मैच जीतकर सम्मानजनक स्थिति में रहना चाहेगी वहीं बांग्लादेश क्लीन स्वीप कर इतिहास रचने का प्रयास करेगा। इस बीच भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए मौका दिया गया है।

BCCI द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि “भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में चोट लग गई है। BCCI की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया। जिसके बाद विशेषज्ञों के परामर्श के लिए वह मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे।” इस दौरान बीसीसीआई ने यह भी कहा आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा।

BCCI ने आगे लिखा कि,तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी। BCCI की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उन्हें दूसरे वनडे से आराम की सलाह दी गई।अब कुलदीप के चोट का पता चला है और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। साथ ही तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आने के कारण सीरीज से बाहर कर दिया गया है।इन सब के परिणाम स्वरूप अखिल भारतीय क्रिकेट वरिष्ठ चयन समिति ने कुलदीप यादव को तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय