वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में पहला मैच खेलकर करेगा। लंबे समय के बाद एक बार फिर से वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर हो रहा है, जिसके चलते प्रशंसकों को टीम इंडिया से ढेर सारी उम्मीदें हैं। यही कारण है कि, इतने दिन पहले ही वर्ल्ड कप 2023 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दुनिया भर के क्रिकेट पंडित आगामी मेगा टूर्नामेंट को लेकर अलग-अलग प्रकार की चर्चाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज सिंह ने रोहित शर्मा और उनकी टीम को लेकर अपनी राय रखी है।
युवराज सिंह का बयान
युवराज सिंह ने ‘इंद्रनील बासु’ से बातचीत करते हुए कहा कि,”रोहित शर्मा अच्छे कप्तान हैं, लेकिन आपको उन्हें अच्छी टीम देनी पड़ेगी। धोनी भी अच्छे कप्तान थे, लेकिन उनके पास अनुभवी खिलाड़ियों वाली अच्छी टीम भी थी।2011 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ज़हीर खान और हरभजन सिंह जैसे कई स्टार खिलाड़ी थे।”
युवराज सिंह का यह बयान वाजिब है परंतु ऐसा नहीं है कि इस वक्त टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ियों की कमी है। भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप 2023 के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा मोहम्मद शमी, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े और अनुभवी नाम है। जो साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। हालांकि इस समय भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी जिसमें केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर शामिल हैं, वह इंजरी के चलते लम्बे समय से बाहर रहे हैं। परंतु इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप तक इनकी वापसी हो जाएगी।
रोहित की तारीफ में पढ़े कसीदे
युवराज सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि,“मुझे लगता है कि रोहित बहुत अच्छा कप्तान बन गया है क्योंकि उसने IPL में लंबे समय तक मुंबई की कप्तानी की है।वह दबाव में काफी समझदार इंसान है। आपको एक समझदार कप्तान को एक अच्छी टीम देने की जरूरत है जो अनुभवी भी हो। एमएस धोनी एक अच्छे कप्तान थे, लेकिन उन्हें एक अच्छी टीम भी मिली?”