भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। पहले मुकाबले में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। नागपुर टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा से जुड़े कई किस्से सुनाए हैं।
भज्जी का अनोखा बयान
रोहित शर्मा को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा कप्तानी छोड़े जाने के बाद क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया था। परंतु इस समय रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। जबकि T-20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया गया है। अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा से अपनी पहली मुलाकात को लेकर बयानबाजी की है। हरभजन सिंह ने कहा कि मैं रोहित शर्मा को लंबे समय से जानता हूं वह पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में बना था। तब वह बस मेरे सीट के पीछे ही बैठता था। वह मुंबईया अंदाज में बाते करता था, जैसे- कैसा है रे तू, कैसा है शाणे, ऐसे शब्द का इस्तेमाल करता था। वह बहुत ही प्यारा लड़का है।”
रोहित शर्मा को बताया सफलतम कप्तान
रोहित शर्मा अभी हाल ही में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। हरभजन सिंह ने अपनी यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आगे कहा कि, मुझे पता था कि वह विश्व क्रिकेट का एक शानदार बल्लेबाज बनेगा और वह एक शानदार कप्तान भी है लेकिन वो उससे 10 गुना ज्यादा अच्छा इंसान है। रोहित शर्मा IPL के इतिहास में सबसे सफल कप्तान है। जबकि भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा दोनों की सफलतम कप्तान हैं।