Homeफीचर्डभारत के दो खिलाड़ी ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में हुए...

संबंधित खबरें

भारत के दो खिलाड़ी ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में हुए शामिल, रोहित शर्मा व विराट कोहली को नहीं मिली एंट्री

ICC ने मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा कर दी है, इससे पहले टी20 और वनडे के लिए मेन्स टीम ऑफ द ईयर 2023 के लिए खिलाडियों की घोषणा हो चुकी है। आपको बता दें, ICC की इस 11 खिलाडियों की टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत के केवल दो क्रिकेटरों का नाम शामिल है, इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है। वहीं इस टीम में पांच कंगारु खिलाडियों के चयन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व ठीक-ठाक दिखने को मिल रहा है।

ICC ने अपनी टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाडी पैट कमिंस को चुना है। वहीं स्पिनर गेंदबाज के तौर पर रविचंद्रन अश्विन ICC की पसंद बने हैं, इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर मिचेल स्टार्क और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड को इस टीम में शामिल किया गया है और साथ ही दो खिलाडी इंग्लैंड के हैं, वहीं एक-एक खिलाड़ी न्यूजीलैंड और श्रीलंका से शामिल किया गया है।

ये दो भारतीय खिलाडी हैं शामिल

इस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भारत के दो खिलाड़ी रविंद्र जडोजा और रविचंद्रन अश्विन ICC की पसंद बने हैं, वहीं इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का चयन न होना दर्शकों के लिए एक चौंकाने वाला विषय बना हुआ है, अगर इस दौरान इनके परफोर्मेंश की बात करें तो, विराट ने 8 टेस्ट मैचों में 671 रन लिए, जिसमें इनके दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं।

ICC टेस्ट ऑफ द ईयर में चयनित खिलाडी

पैट कमिंस (कप्तान ऑस्ट्रेलिया), उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया), रविचंद्रन अश्विन (भारतीय), स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रविंद्र जडेजा (भारतीय), दिमुथ करूणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय