Homeफीचर्डरोहित नहीं परंतु विराट खेल सकते हैं अगला T20 वर्ल्ड कप, पूर्व...

संबंधित खबरें

रोहित नहीं परंतु विराट खेल सकते हैं अगला T20 वर्ल्ड कप, पूर्व ओपनर ने बताया कारण

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि अगले वर्ष होने वाले टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है। मगर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ICC के इस टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को भले ही सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया। परंतु भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में विराट कोहली का अहम योगदान था।

वसीम जाफर की भविष्यवाणी

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि एक बड़ी तस्वीर को देखते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला टेस्ट सीरीज WTC के फाइनल के लिहाज से भारत के लिए काफी अहम है। इसके अलावा भारत के सामने IPL, एशिया कप और एकदिवसीय विश्वकप है। वैसे T20 क्रिकेट युवा खिलाड़ियों के लिए है परंतु मैं निश्चित तौर पर रोहित शर्मा को अगले T20 विश्वकप में खेलते हुए नहीं देख रहा हूं। परंतु विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा ले सकते हैं।”

BGT के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें खिलाड़ी

वसीम जाफर ने कहा कि, आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए चयनकर्ताओं की प्राथमिकता भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को T20 इंटरनेशनल मैचों से दूर रखने पर होगी। इसलिए अभी ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के मद्देनजर इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। ताकि यह खिलाड़ी मानसिक रूप से तरोताजा रहें। आगे वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर भी ऐसा किया जाएगा। भारतीय युवा टीम के मार्गदर्शन के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की आवश्यकता के सवाल पर वसीम जाफर ने कहा कि यह उतना आवश्यक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय