Homeफीचर्डरोहित ने खेली कप्तानी पारी,खास अंदाज में किया सेलिब्रेट!

संबंधित खबरें

रोहित ने खेली कप्तानी पारी,खास अंदाज में किया सेलिब्रेट!

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेदों पर 83 तो वहीं सुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 70 रनों की लाजवाब पारी खेली। दिलचस्प बात यह रहा कि रोहित शर्मा ने मैदान पर वापसी करते ही 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद उन्होंने आसमान की तरफ देखकर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया। रोहित शर्मा का यह खास अंदाज देखकर स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए प्रोत्साहित किया।

बांग्लादेश दौरे पर हुए थे चोटिल

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के दौरान दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे‌। उस दौरान उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगा था। चोट की वजह से करीब एक महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले को रोहित ने अर्धशतक लगाकर शानदार वापसी की है। ‌

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन

पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा, दिलशान मदुशंका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय