वर्तमान समय में टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ व शुभमन गिल के निर्देशन में ज़िम्बाब्वे के दौरे पर है जहां पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है जिसके अब तक दो मुकाबले सम्पन्न हुए, जबकि तीसरा मुकाबला कल 10 जुलाई को खेला जाएगा, वाकी चैथा 13 व पांचवा 14 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है, जिसको लेकर जानकारी मिल रही है कि इस दौरान रोहित, कोहली और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे तो भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा? आइये जानते हैं।
दरअसल, अभी हालिया समय में भारतीय टीम ICC के टी20 टूर्नामेंट में चैंपिनयन बनी है। जहां भारतीय टीम के सीनियर खिलाडियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इस दौरान खेले गए सभी 8 मुकालों में लगातार अपनी विजय पताका लहराते हुए, फाइनल मुकाबले में द.अफ्रीका को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है, जिसके चलते आगे भी भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त होने के कारण श्रीलंका दौरे पर इन सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा! इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल या हार्दिक पांड्या की मेजबानी में होने की संभावना है।
आपको बता दें, 27 जुलाई को भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर लगातार दो फार्मेंट के मुकाबले खेलेगी जहां 27 से 30 जुलाई तक तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं फिर इसके बाद 2 अगस्त से 7 अगस्त तक तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं, इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के ये तीनों सीनियर खिलाड़ी (रोहित, कोहली और बुमराह) को आराम दिया जाएगा ताकि ये आगमी मुकाबलो में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
रोहित, कोहली और बुमराह को आराम दिया जाने का बड़ा कारण
श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे फार्मेंट की दोनों सीरीज खेली जाने के बाद 19 सितंबर से बांग्लादेश टीम का भारत दौरा होगा। इसके बाद टीम इंडिया शेड्यूल काफी व्यस्त है जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 व 3 वनडे मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम ICC की चैम्पियन ट्रॉफी में भाग लेगी। इसलिए BCCI इन तीनों सीनियर खिलाडियों का यूज केवल मजबूत टीमों के खिलाफ ही करेगी, ताकि टीम इंडिया की विजय पताका हमेशा उच्च स्तर पर लहराती रहे।