HomeIPL2023रोहित-गांगुली और आमिर खान समेत कई क्रिकेटरों के खिलाफ जनहित याचिका दायर,...

संबंधित खबरें

रोहित-गांगुली और आमिर खान समेत कई क्रिकेटरों के खिलाफ जनहित याचिका दायर, सट्टेबाजी को प्रमोट करने का लगा आरोप

इस समय भारतीय क्रिकेट के त्यौहार इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच जोरों पर है। इस वक्त क्रिकेट के प्रशंसक जहां प्रतिदिन आयोजित होने वाले मैचों का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। वहीं फेंटेसी यूजर्स की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है। करोड़ों की संख्या में किशोर, युवा और बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के फैंस फैंटेसी के विभिन्न एप्लीकेशंस पर अपनी टीम बनाकर इनाम जीतने के जद्दोजहद में लगे हुए हैं।

इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला कोर्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान समेत कई जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। इस जनहित याचिका में सामाजिक कार्यकर्ता ने इन पर सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा दायर किए गए याचिका में दावा किया गया है कि यह क्रिकेट खिलाड़ी और अभिनेता इंडियन प्रीमियर लीग से संबंधित कई ऑनलाइन गेम्स के जरिए युवाओं को सट्टेबाजी में ढकेलकर उनके वर्तमान और भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

इस पर हाशमी ने कहना है कि, यह क्रिकेटर और अभिनेता देश के युवाओं को बहका रहे हैं और उन्हें सट्टेबाजी में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ये लोग आकर्षक प्राइज के साथ उकसा रहे हैं। जिससे युवा सट्टेबाजी की लत में लग रहे हैं। हाशमी ने आगे कहा कि इसमें कुछ लोग प्राइज जरूर जीत रहे हैं परंतु इसका खामियाजा जुए की लत लगना भी है। तमन्ना हाशमी ने इससे पहले भी कई दिग्गज हस्तियों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कराई है।

बताते चलें कि, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली, मोहम्मद सिराज और सुभमन गिल MY 11Circle नामक फेंटेसी ऐप को प्रमोट कर रहे हैं। जबकि रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और अभिनेता आमिर खान समेत कई क्रिकेटर Dream 11 के प्रमोटर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय