मंगलवार शाम श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जहां भारतीय टीम ने अपने बल्लेबाजों की आतिशी पारी के बदौलत 67 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। वहीं शानदार बल्लेबाजी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में जबरदस्त उछाल मिला। ICC के नए वनडे रैंकिंग में विराट ने 2 पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर कब्जा जमाया। तो वहीं रोहित शर्मा आठवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है।
इसके अतिरिक्त दूसरी पारी में चेज करते हुए शानदार शतक जमाने वाले श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका ने जबरदस्त छलांग लगाई है। वह 20 पायदान की छलांग लगाकर 61वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज, जिन्होंने पहले एकदिवसीय मैच में दो विकेट लेने के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में सबसे अधिक बढ़त हासिल की,वह चार पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गए।
ICC वनडे रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाज
ICC की ताजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर बरकरार है। बाबर के 891 रेटिंग अंक हैं।उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के रासीवैन डेरडूसन 766 अंकों के साथ दूसरे, इमाम-उल-हक 764 अंकों के साथ तीसरे, क्विंटन डी कॉक 759 अंकों के साथ चौथे, डेविड वॉर्नर 747 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें, विराट कोहली 726 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। जबकि स्टीव स्मिथ 719 रेटिंग अंकों के साथ सातवें, रोहित शर्मा 715 अंकों के साथ आठवें, जॉनी बेयरस्टो 710 अंकों के साथ नौवें और फखर जमान 695 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं।