Homeफीचर्डरोहित और विराट की बात करते-करते शिखर को भूल गए हम, ऑलराउंडर...

संबंधित खबरें

रोहित और विराट की बात करते-करते शिखर को भूल गए हम, ऑलराउंडर ने किया गब्बर का समर्थन

भारत के घरेलू मैदान पर ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है। जिसको लेकर भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इस समय दो नए ओपनर मिल गए हैं। जिन्हें रोहित ने अभी हाल ही में खेले गए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आजमा भी लिया है। ओपनर के रूप में शुभभन गिल और ईशान किशन को मौका दिए जाने पर शिखर धवन का पत्ता कटता हुआ दिख रहा है। अनुभवी ओपनर शिखर धवन को लेकर एक नई बहस छिड़ी है। शिखर के लिए जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह बना पाना बेहद मुश्किल दिख रहा है। वहीं भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने उनका समर्थन किया है।

शिखर धवन को मिलना चाहिए मौका

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर शिखर धवन को एक बेहतरीन खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि, हम और आप रोहित शर्मा एवं विराट कोहली की बात करते हैं लेकिन हम लोग शिखर धवन को भूल गए। उन्होंने खामोशी के साथ अपना काम किया है। पिछले दो-तीन सीरीज में फेल होने पर हमें उनसे दिक्कत होने लगी। उनके द्वारा पूर्व में दिए गए योगदान को हम भूल गए और टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं रही।”वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तैयारियों के लिहाज से आर अश्विन ने कहा कि,”हमें शिखर धवन के पास जाना चाहिए या हमें ईशान किशन को तैयार करना चाहिए, जिन्होंने अभी-अभी दोहरा शतक जमाया है। किसी खिलाड़ी के एक बड़े स्कोर के आधार पर समर्थन करने के बजाए टीम की जरूरत पर बात होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि हमें यह सोचना होगा कि,”कौन सा खिलाड़ी दबाव में खरा उतरेगा और लंबे समय तक क्रीज पर रहकर बैटिंग कर सकता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय