Homeफीचर्ड'रोहित और विराट को T20 टीम में जगह न मिलना समझ के...

संबंधित खबरें

‘रोहित और विराट को T20 टीम में जगह न मिलना समझ के परे…,’ BCCI पर आगबबूला हुआ पूर्व दिग्गज

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां उसे दो टेस्ट,तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। 12 से 16 जुलाई के बीच पहला टेस्ट मैच खेलकर भारतीय टीम अपने इस दौरे की शुरुआत करेगी। जबकि अंत में 3 से 13 अगस्त के बीच पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। वनडे और टेस्ट के लिए स्क्वॉड के ऐलान के बाद अब T20 सीरीज के लिए भी भारतीय स्कॉवड का ऐलान कर दिया गया है। खास बात यह है कि, T20 स्क्वॉड से विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को लगातार आराम दिए जाने का बहाना बनाकर T20 टीम से बाहर रखने के BCCI के फैसले पर सौरव गांगुली ने सवाल खड़ा किया है। सौरव गांगुली ने BCCI की चयन समिति के इस फैसले को समझ के परे बताया है।

सौरव गांगुली का बयान

एक मीडिया हाऊस को दिए गए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि, “आप बेस्ट टीम का चुनाव करें इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता है। परंतु मुझे लगता है कि अभी भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस टीम में जगह बनती है। मुझे यह बात समझ नहीं आ रहा है कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते हैं? विराट अभी हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 में शानदार लय में नजर आए थे। अगर कोई मुझसे पूछता है, तो इसके बारे में मैं जरूर कहूंगा कि अभी दोनों की टीम में जगह बनती है।”

उसी दौरान युवा खिलाड़ियों की बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, “उन्हें जल्द ही सीनियर टीम इंडिया में जगह मिलेगी। बस उन्हें अपने प्रदर्शन को जारी रखना होगा। युवा खिलाड़ियों को जहां भी मौका मिले वहां वे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करें। ऐसा हमेशा से ही होता आ रहा है टीम में 15 सदस्यों को मौका मिलता है। जिसमें से 11 खिलाड़ी खेलते हैं। ऐसे में कोई न कोई खिलाड़ी मौका चूक जाता है।”

IPL 2023 में विराट और रोहित

हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 की बात करें तो इस सीजन विराट कोहली लंबे समय के बाद एक बार फिर फिर अपने पुराने रंग में नजर आए थे। उन्होंने अपनी टीम RCB के लिए 14 मुकाबलों में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए थे। विराट ने इस सीजन ऑरेंज कैप की रेस में चौथा स्थान हासिल किया था। वहीं अगर बात मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की करें तो वह उतनी अच्छी लय में नजर नहीं आए थे, परंतु फिर भी उन्होने उन्होंने 16 मुकाबलों में अपनी टीम के लिए 332 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय