मीरपुर, सात दिसंबर (भाषा) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यहां बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कैच लेने का प्रयास करते हुए बाएं अंगूठे में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे रोहित ने मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।’’
रितिका का रोहित को सलाम
रोहित की इस साहसिक पारी को कोच राहुल द्रविड़ सहित पूरी दुनिया ने तो सराहा ही पत्नी रितिका ने भी उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोहित की टूटे अंगूठे की तस्वीर साझा करते हुए करते हुए लिखा कि मैं आपसे प्यार करती हूं और आप जैसे भी हैं मुझे आप पर गर्व है।
तीसरे वनडे से बाहर हुए रोहित
दूसरे वनडे में चोटिल अंगूठे के साथ रोहित ने यादगार पारी खेल तो दी, लेकिन टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह है कि तीसरे और आखिरी वनडे में टीम को उनका साथ नहीं मिल पाएगा। रोहित के अलावा 2 और खिलाड़ी भी बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
उनके अलावा दीपक चाहर और पहले वनडे मैच में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। चाहर ने दूसरे वनडे मैच में केवल 3 ओवर की गेंदबाजी की थी।