Homeफीचर्ड'ऋतुराज गायकवाड आप बहुत बेशर्म है…,' CSK की जीत के बाद आखिर...

संबंधित खबरें

‘ऋतुराज गायकवाड आप बहुत बेशर्म है…,’ CSK की जीत के बाद आखिर ऐसा क्यों बोल गए चाहर?

मंगलवार शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। CSK के लिए यह 10वां मौका है, जब उसने इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट काबिलेतारीफ रहा और CSK को एक टीम एफर्ट के चलते जीत मिली। मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और दीपक चाहर एक दूसरे का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं।

दीपक चाहर ने ऋतुराज को बोल दी चौंकाने वाली बात

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच के बाद दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान वह ऋतुराज गायकवाड़ को बेशर्म बताते हुए भी नजर आ रहे हैं। दीपक चाहर ने कहा कि, “आप बड़े बेशर्म आदमी हैं कैच ऑफ द मैच का अवार्ड मुझे मिलना चाहिए लेकिन यह आपने ले लिया। उस मैच में रायडू भाई को मिला था।” इस पर ऋतुराज गायकवाड़ कहते हैं कि,”भाई कोशिश मायने रखती है। मेरा ड्राइव था जो कि जरूरी समय पर आया। लेकिन आपका तो मैच के अंत में आया।” इसके बाद दीपक ने आगे कहा कि “लेकिन मेरा कैच भी तो ड्राइव वाला ही था। तू एक्ट्रा दिखावा करता है।”

बताते चलें कि, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी सौंपा गया। इस मैच के दौरान गुजरात टाइटंस को आखिरी के तीन ओवर में 39 रनों की दरकार थी। तभी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंद मथीशा पथिराना को पकड़ाई और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे विजय शंकर को अपनी तीसरी गेंद पर गायकवाड के हाथों कैच करवा दिया। CSK के लिए यह टर्निंग प्वाइंट था। जहां से धोनी ब्रिगेड ने इस मैच में मजबूत वापसी कर ली। ‌ ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय