Homeफीचर्डइस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, BCCI ने...

संबंधित खबरें

इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, BCCI ने दी बड़ी अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद 10 महीने से क्रिकेट से दूर है। एक्सीडेंट के चलते ऋषभ पंत को पहले IPL 2024, फिर ICC टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, उसके बाद अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट मिस करना पड़ा हैं। परन्तु अब ऋषभ पंत के वापसी का रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है। ऋषभ पंत जल्द ही दोबारा क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले हैं। ऋषभ पंत के वापसी को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। दरअसल वह इस साल दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान वापसी नहीं कर पाएंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगर चीजें योजना के अनुसार चलीं और ऋषभ पंत अपनी रिकवरी करने में सफल रहे तो वह IND vs SA सीरीज के बजाय IND vs AFG सीरीज में जनवरी में वापसी करते हुए नजर आएंगे। ऋषभ पंत इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में है। जहां वह लगातार प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। जिसकी तस्वीरें भी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जहां पंत ट्रेडमिल पर दौड़ लगाते हुए नजर आए थे। ऋषभ पंत के स्वास्थ्य से जुड़ी सारी गतिविधियां BCCI की निगरानी में हो रही है।

ऋषभ पंत को लेकर जानकारी देते हुए इनसाइड स्पोर्ट्स से बातचीत में BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि,“अभी शुरुआती दिन हैं। यह अच्छा है कि वह नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहा है।लेकिन उन्हें अभी कुछ और समय चाहिए।उन्हें पहले घरेलू क्रिकेट में वापस जाना होगा और आत्मविश्वास हासिल करना होगा।संभवत: सब कुछ ठीक रहा तो अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी संभव हो सकती है।लेकिन फिर भी, यह अभी तक निश्चित नहीं है।”

बताते चलें कि, ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को अपने घर लौटते समय दिल्ली-उत्तराखंड हाईवे पर कार दुर्घटना के शिकार हुए थे। इस दुर्घटना में उनकी पूरी कार बुरी तरीके से जल गई थी।वह झुलसने से बाल-बाल बचे थे। परन्तु चोटिल होने से अपने-आप को नहीं बचा पाए थे।ऋषभ पंत ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय