टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ 1.63 करोड़ की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। ऋषभ पंत को अंडर-19 के क्रिकेटर मृणांक सिंह ने धोखा दिया था। दरअसल ऋषभ पंत ने अपने मैनेजर पुनीत सोलंकी के साथ पिछली बार फरवरी माह में एक चेक बाउंस के चलते हरियाणा के क्रिकेटर मृणांक सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। मृणांक सिंह के ऊपर दिल्ली के एक पांच सितारा होटल को 5,53000 रूपए का चूना लगाने का आरोप भी है।
उसने होटल में उसने अपनी पहचान कर्नाटक का वरिष्ठ IPS अधिकारी होने के रूप में बताया था। वह 25 दिसंबर को आईजीआई हवाई अड्डे पर हांगकांग के लिए उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक,“जनवरी 2021 में, मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत और सोलंकी(मैनेजर) को बताया कि उन्होंने लग्जरी घड़ियों, बैग, ज्वेलरी आदि को खरीदने और बेचने का बिजनेस स्टार्ट किया है। उन्होंने कई क्रिकेटरों का संदर्भ देते हुए दावा किया कि, उन्होंने कई खिलाड़ियों को माल बेचा है। इसलिए वहां से ऋषभ पंत अच्छी छूट और बहुत सस्ते दामों पर अपने लिए लग्जरी घड़ियां और अन्य सामानों की खरीद कर सकते हैं।”
इसके बाद ऋषभ पंत ने कई लग्जरी वस्तुओं को खरीदने के लिए उन्हें दो करोड़ रुपए का भुगतान किया। इसके बाद ऋषभ पंत ने फ्रेंक मुलर वंगार्ड यॉटिंग सीरीज़ वॉच के लिए 36.25 लाख रुपये और रिचर्ड मिल की घड़ी के लिए 62.60 लाख रुपये की कीमत दी थी। इसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी हुआ।
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने खुद को कभी एक क्रिकेटर तो कभी एक सीनियर पुलिस अधिकारी के रूप में अपने आप को परिचित कराया है। पुलिस को इस आरोपी के फोन में आपत्तिजनक फोटोज मिले हैं, जिसमें यह पाया गया है कि, वह ड्रग्स भी लेता था। अब पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि, आखिर उसे ड्रग्स कहां से मुहैया हो रहा था।