भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत जल्द विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनकी चोट के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट करेगा। अभी देहरादून में उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI अब ऋषभ पंत के घुटने और टखने के लिगामेंट में लगी चोट का इलाज अपनी निगरानी में कराना चाहता है। BCCI के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि, “ऋषभ को लिगामेंट की चोटों के निदान और उपचार के लिए मुंबई स्थानांतरित किया जा रहा है। जहां आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा। ऋषभ पंत को BCCI की पैनल में शामिल प्रसिद्ध खेल आर्थोपेडिक डॉ दिन शॉ पारदीवाला की देखरेख में रखे जाने की उम्मीद है। इसके बावजूद अगर ऋषभ पंत को सर्जरी की जरूरत पड़ती है तो उन्हें यूके या यूएसए भेजा जा सकता है।
दो दिन पहले ICU के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट
2 दिन पहले ऋषभ पंत को ICU के एक प्राइवेट वार्ड में ले जाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो पंत की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मेडिकल टीम की देखरेख में ही हो रहा है। परन्तु अब BCCI ने लिगामेंट टियर के इलाज की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने की घोषणा की है।DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी साझा की।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज से बाहर
आपको बता दें 30 दिसंबर को हुए कार हादसे के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। ऋषभ पंत के सिर, कलाई, पीठ और पैरों में चोट आई है। जिसकी वजह से संभावना जताई जा रही है कि उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। BCCI पंत के ऊपर नजर बनाए हुए हैं। BCCI के सचिव जयशाह ने हर जरूरी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।हालाँकि, अनाधिकृत रूप से यह घोषणा किया गया है कि ऋषभ पंत न केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, बल्कि उनके IPL 2023 में भाग लेने की भी बहुत कम संभावना है।