Homeफीचर्डऋषभ पंत ने अपनी IPl 2024 में वापसी को लेकर दिया बड़ा...

संबंधित खबरें

ऋषभ पंत ने अपनी IPl 2024 में वापसी को लेकर दिया बड़ा संकेत, फैंस में छाई खुशी की लहर

ऋषभ पंत इस समय IPL में वापसी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, उनके फैंस उनसे जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी खबर जानने को हमेशा उत्सुक रहते हैं। वहीं पंत को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आयी है, जिसके अनुसार वह अपने आपको मैच फिट बनाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।

पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आए, इस पोस्ट को देखकर फैंस ये कयास लगाने लगे कि पंत अब जल्द ही IPL में वापसी करेंगे। दरअसल IPL 2024 इस बार भारतीय खिलाड़ियों के लिए टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्यूंकि IPL के प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप की टीम निर्धारित होनी है। वहीँ पंत की बात करें तो उनके पास भी IPL के मंच पर खास प्रदर्शन करके टी 20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा।

पंत ने अपनी IPL Auction के दौरान IPL में वापसी का दिया था संदेश

आपको बता दें, कुछ समय पहले दुबई में हुए IPL ऑक्शन 2024 के दौरान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स फेंचाईजी का हिस्सा थे, इसके बाद पंत ने टीम में अपनी वापसी को लेकर एक बड़ा संदेश दिया था, जिसमें इन्हेंने कहा “मुझे लगता है मैं पिछले कुछ महीनों के मुकाबले अब काफी बेहतर हूं। अभी भी रिकवरी में कुछ महीने का वक्त लगेगा पर मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इसे कर लुंगा।” वहीँ हालिया समय में पंत ने पीड़ितों की जान बचाने के लिए लोगो से एक गुजारिश करी है।

पंत ने जान की कीमत समझते हुए लोगों से की अपील

यह तो आप सभी को पता होगा कि पंत एक भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, इस दौरान इनकी कार में आग लग गई और करीबी लोगों नें इन्हें कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिससे इनकी जान बाल-बाल बच गई और इनके साथ घटी यह घटना इन्हें जीवन का बहुत बड़ा संदेश दे गई, जिससे इन्हें पीड़ित लोगों के एक-एक मिनट के समय की कीमत समझ आ गई और अभी हाल ही में इन्होंने लोगों से एक अपील करी है कि एंबुलेंस को पहले रास्ता दें, ऐसा करने से न जाने कितनों की जान बचाई जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय