बेंगलुरु की सरजमीं पर आयोजित होने वाला प्रीमियर लीग का छठा मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जोकि रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 25 मार्च को खेला गया। इस मैच को 4 विकेट से बेंगलुरु ने अपने नाम कर लिया, इस दौरान विराट कोहली का काफी आक्रामक रूप देखने को मिला।
बेंगलुरु ने 176 रनों के लक्ष्य का किया भेदन
दरअसल, टास जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 6 विकेट के नुकसान पर विपक्षी टीम के सामने 176 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया, जिसका पीछा करते हुए बेंगलुरु टीम ने अपने अन्तिम ओवर में इसे भेद दिया और 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का कारवां
पहले शिखर धवन और जानी बेयरस्टो मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, बेयरस्टो 6 गेंदो खेलते हुए 8 रन बना पाए और मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार हो गए और धवन 37 गेंदे खेलते हुए सर्वाधिक 45 रन बनाने में कामयाब रहे, इस दौरान इन्होने 1 सिक्स व 5 चौके जड़े। वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 2-2 चौके छक्के के साथ 17 गेंदे खेलते हुए 25 रन बनाए। इसी प्रकार जितेश शर्मा ने 27, लियाम लिविंगस्टन ने 17 व सैमकरन ने 23 रनों की पारियां खेलीं साथ ही शशांक सिंह 2 सिक्स व 1 चौके के साथ 8 गेंदो में 21 बनाकर नाबाद रहे। इस प्रकार
RCB ने पंजाबियों पर जमाया कब्जा
जवाबी कार्रवाई के दौरान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी करने आए तो डुप्लेसिस 7 गेंदो में 3 रन ही बना पाए और कगीसो रवाड की गेंद का शिकार हो गए, जबकि विराट ने अपनी पुरानी बल्लेबाजी का कारवां दिखाते हुए, 49 गेंदे खेलीं जिसमें 2 छक्के व 11 चौके जड़ते हुए सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली। वहीं 1-1 चौके छक्के के साथ पाटीदार 100 के स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाने में कामयाब रहे, अनुज रावत ने 11, ग्लेन मैक्सवेल व कैमरन ग्रीन ने 3-3 रनों की पारी खेली और फिर दिनेश कार्तिक ने 10 गेदों में 28 रन व महीपाल लोमरार 8 गेंदो में 17 रन बनाकर नाबाद रहे; हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।