कल 29 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया इस दौरान कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत का पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही बेंगलुरु टीम ने ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 182 रन बना लिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 16.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाने में कामयाब रही और इस प्रकार KKR ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
वैसे तो यह मुकाबला काफी खास रहा है क्योंकि अब तक प्रीमियर लीग 2024 के 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें यह पहला ऐसा मुकाबला है, जो मेजबान टीम अपनी सर जमीं पर हारी है और खास इसलिए भी रहा क्योंकि बेंगलुरु टीम इस आईपीएल के अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों में करारी हार का सामना करना पड़ा तो वहीं KKR टीम भी अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों में शानदार बाजी मारी है।
विराट की शानदार पारी फिर भी KKR ने बाजी मारी
विराट कोहली ने केकेआर के गेंदबाजों की जबरदस्त धुलाई करते हुए केवल 59 गेंद में धमाकेदार 83 रन की तूफानी पारी खेली, इस पारी में कोहली ने चार शानदार चौंके और 4 जोरदार छक्के लगाये। विराट कोहली के साथ कैमरन ग्रीन 33 रन ने भी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भी 19 गेंद में 28 रन बनाकर स्कोर में तेजी दिलाई 182 रनों का लक्ष्य कर के सामने खड़ा कर दिया हायर की टीम ने इस टार्गेट का बड़ी ही शालीनता से भेदन कर दिया
अंततः कोलकाता के बल्लेबाजों ने मारी बाजी
श्रेयस अय्यर की मेजबानी वाली टीम में एकमात्र खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंद में तीन चौके व चार छक्कों के सहयोग से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, सुनील गावस्कर चार चौकों व 5 छक्कों के साथ 213 के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाने में कामयाब रहे और साथ ही फ्लिप साल्ट ने 20 गेंद में 30 रन बनाए और वहीं इस विजय में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के 39 व रिंकू सिंह के 5 रनों का योगदान दिया।