रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए सीजन के दसवें मैच में बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर मैदान पर उतरे लेकिन किंग तो किंग्स ही होता है यह बात सही साबित कर दी आरसीबी के एवरग्रीन क्रिकेटर किंग कोहली यानी विराट कोहली ने।
किंग कोहली ने खेली कमाल की पारी
विराट कोहली ने केकेआर के गेंदबाजों की जबरदस्त धुलाई करते हुए केवल 59 गेंद में धमाकेदार 83 रन की तूफानी पारी खेली इस पारी में कोहली ने चार शानदार चौंके और 4 जोरदार छक्के लगाये। विराट कोहली के साथ कैमरन ग्रीन 33 रन ने भी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भी 19 गेंद में 28 रन बनाकर स्कोर में तेजी लाई।
अंत में कार्तिक की फिनिश ने जीता सभी का दिल
विराट कोहली की 83 रन की शानदार पारी के बाद टीम को जरूरत थी अच्छे फिनिश की इसका जिम्मा उठाया आरसीबी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उन्होंने केवल 8 गेंदों पर तीन सनसनाते छक्कों की मदद से 20 रन बना डाले। जिससे आरसीबी की परी बेहतरीन तरीके से फिनिश हुई और टीम ने 182 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
बता दें कि विराट कोहली ने पिछले मैच में भी 77 रन की जबरदस्त पारी खेली थी और इस मैच में भी उन्होंने अपना फार्म बरकरार रखा और दिनेश कार्तिक ने भी अपने फिनिशिंग के अंदाज को बिल्कुल पिछले मैच की तरह ही जानदार रखा। देखना यह होगा कि केकेआर की टीम लक्ष्य को हासिल कर पाती है या फिर आरसीबी के हाथों उसे करारी हार का सामना करना पड़ता है।