आज 22 मार्च को शाम 8 बजे से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिदम्बरम स्टेडियम पर प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान RCB का भी इस मुकाबले को जीतने का पूरा प्रयास रहेगा कि वह अपनी IPL ट्राफी का सूखा खत्म करे क्योंकि अभी तक किसी भी सीजन में चैम्पियन नहीं बन पाई है। वहीं अगर पिच की बात करें कि ये कि इसके ऑकड़े किसके पक्ष में रहेंगे तो आइये बात कर लेते हैं।
टॉस जीतने वाली टीम पहले करना चाहेंगी बल्लेबाजी
वैसे तो इस मैदान पर IPL का एक दिवसीय मुकाबला खेला जाना है इसलिए जहां तक उम्मीद है कि दोनों टीमों के लिए ये पिच फ्रेस ही रहेगा, लेकिन वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना चांहेगी। वहीं अगर पिच के रुख की बात करें तो ये मैदान स्पिनर के लिए काफी बेहतर है
इस पिच पर स्पिनरों का होगा बोलबाला!
दरअसल, यह पिच स्पिनरों के लिए काफी बेहतर है क्योंकि इस जमीन पर गेंद अच्छी रोटेट(घूम) कर जाती है। इस बजह से यह पिच स्पिनरों के पक्ष में रहेगी। जिस टीम की स्पिनिंग मजबूत होगी इस मैदान पर उसी टीम का बोलबाल देखने को मिल सकता है।