अभी चंद घंटे बाद इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है जिसका प्रदर्शन देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और साथ ही यह भी जानना चाहते हैं कि मुकाबला कौन जीतेगा। इस विषय पर हम आगे चर्चा करेंगे। इस प्रीमियर लीग के शुरुआत में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर आमने-सामने दिखाई देंगी।
दरअसल, इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड करेंगे और वही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की मेजबानी फॉफ ड्यूप्लेसिस के निर्देशन में की जाएगी। आईपीएल का यह मुकाबला काफी खास होने जा रहा है, क्योंकि इसमें एक तरफ सीएसके जो पांच बार चैंपियन बन चुकी है और वहीं दूसरी तरफ आरसीबी जिसकी झोली खाली पड़ी है दोनों आपस में मैदान पर जद्दोजहद करती हुई नजर आएंगी।
कौन जीतेगा मुकाबला?
अगर यहां आरसीबी और सीएसके टीम के बीच अब तक हुए सभी मुकाबले की बात की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक प्रीमियर लीग के दौरान 31 माचो खेले जा चुके हैं, जिसमें 20 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स अपने नाम करने में कामयाब रही और 10 आरसीबी। इस आंकड़े को अगर देखा जाए तो सीएसके का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है और वहीं स्टेडियम के आंकड़ों पर बात की जाए तो यह पिच स्पिनिंग गेंदबाजी के लिए काफी मददगार साबित होगी। इससे अंदाज़ लगाया जा सकता है कि जिस टीम की स्पिनिंग मजबूत होगी यह मुकाबला उसी के पक्ष में जा सकता नजर आएगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB: कैमरन ग्रीन, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, लॉकी फर्ग्युसन, कर्ण शर्मा।
CSK: रुतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रविंद्र, एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, रविंद्र जाडेजा, मोईन अली, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे।