कल यानी 22 मार्च को इंडियन प्रीमयर लीग के 17 वें सीजन का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला शाम 8 बजे से चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत लिया। दरअसल, टॉस जीतकर RCB ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाब रही। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने 4 विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में 176 रन बना लिए और 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
RCB के खिलाड़ियों का ऐसा रहा प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस(कप्तान) मैदान पर उतरे यहां डुप्लेसिस ने ताबड़ोड़ अंदाज में प्रदर्शन करते हुए 23 गेंदो में 35 रनों का योगदान दिया और मुताफिजुर रहमान की गेंद का शिकार हो गए, वहीं रजत पाटिदार और ग्लैन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज लौट गए और यहां कैमर ग्रीन ने 18 व विराट ने 21 रनों का योगदान दिया, फिर इन्हें भी मुस्ताफिजुर रहमान ने पवेलियन भेज दिया। यहां सबसे महत्वपूर्ण अनुज रावत(48 रन) व दिनेश कार्तिक(38) ने 86 रनों की शानदार साझेदारी की और इस प्रकार RCB विपक्षी टीम के सामने 173 रनो का लक्ष्य खड़ा कर सकी।
CSK के खिलाड़ियों का कॉरवा
लक्ष्या का पीछा करने के लिए ऋतुराज गायकवाड और रचीन रवींद्र मैदान पर उतरे और इन दोनों खिलाड़ियों ने 15-15 गेंदे खेली, जिसमें गायकवाड ने 15 रन बनाए और वहीं रवींद्र ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 246.66 के स्ट्राइक रेट से 37 रनों की पारी खेली। फिर यहां आजिंक्य रहाणे 27 और डैरेल मिचेल 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे(34) व रवींद्र जडेजा(25) ने मिलकर 59 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को विजयी बनाया।
RCB vs CSK: कौन चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने अपनी विस्फोटकर गेंदबाजी के दम पर चार बड़े विकेट लिए, जिनकी गेंद के सामने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन अपने घुटने टेकते हुए नजर आए। इन्होंने अपनी इस तूफानी गेंदबाजी के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताव भी अपने नाम किया।