दो साल के लंबे अंतराल के बाद आखिर एक बार फिर से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केदार जाधव की इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी हो गई है। फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बचे हुए मुकाबलों के लिए डेविड विली के रिप्लेसमेंट के रूप में केदार जाधव को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। 38 वर्षीय केदार जाधव ने साल 2022 में अपना आखिरी IPL सीजन खेला था। इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर डेविड विली ने इस सीजन आरसीबी के लिए चार मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
दोबारा RCB का हिस्सा बनेंगे जाधव
साल 2010 में IPL डेब्यू करने वाले केदार जाधव के लिए यह पहला मौका नहीं है जब वह RCB के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले भी वह विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेल चुके हैं। केदार जाधव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 16 इनिंग्स में 25.75 की औसत से 309 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69 रन का रहा है। RCB के अलावा केदार जाधव दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।
IPL में केदार जाधव का प्रदर्शन
बैटिंग ऑलराउंडर केदार जाधव ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 93 मुकाबले खेले हैं। जिसके 80 इन्निंग्स में उन्होंने कुल 1196 रन बनाए हैं। IPL में केदार जाधव का औसत 22.15 का तथा स्ट्राइक रेट 123.17 का रहा है। वहीं इस सीजन चोटिल होकर IPL से बाहर होने वाले RCB के खिलाड़ियों की बात करें तो डेविड विली से पहले चार खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। जिसमें विल जैक्स, रजत पाटीदार,रीस टॉपले और जोश हेजलवुड का नाम शामिल है।
पहले ही चोटिल खिलाड़ियों का दंश झेल रही आरसीबी के लिए डेविड विली का बाहर होना बड़ा झटका है। हालांकि केदार जाधव की वापसी के बाद टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है। फिलहाल आरसीबी इस समय अंक तालिका में छठे पायदान पर है।