Homeफीचर्डRCB ने इस दिग्गज को दी कोचिंग की जिम्मेदारी, एबी डिविलियर्स की...

संबंधित खबरें

RCB ने इस दिग्गज को दी कोचिंग की जिम्मेदारी, एबी डिविलियर्स की भी होगी वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2024 के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। फ्रेंचाइजी ने अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है। दरअसल RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन का कार्यकाल आगामी 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। परंतु फ्रेंचाइजी ने उनका कार्यकाल न बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा हेड कोच संजय बांगर की भी अब छुट्टी होने वाली है। ऐसे में एंडी फ्लावर को RCB का नया कोच नियुक्त कर दिया गया है। RCB से जुड़ने से पहले एंडी फ्लावर लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच थे।

आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन पद से हटाए गए माइक हेसन साल 2019 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे। जबकि हेड कोच संजय बांगर की नियुक्ति IPL 2022 से पहले हुई थी। माइक हेसन के नेतृत्व में साल 2020 में RCB चौथे पायदान पर थी। जबकि साल 2021 में वह तीसरे पायदान पर रही। IPL 2022 की बात करें, तो RCB को एक बार फिर से चौथा स्थान मिला था। जबकि अप्रैल 2023 में विराट कोहली की टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

वहीं RCB के नवनियुक्त कोच एंडी फ्लावर की बात करें तो लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ उनका कांट्रैक्ट 2023 में समाप्त हो रहा था। ऐसे में उन्होंने कई टीमों के साथ कोचिंग को लेकर बातचीत की थी। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि, एंडी फ्लावर पहले राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के लिए बातचीत कर रहे थे। परंतु वहां बात नहीं बनी जिसके बाद आरसीबी के लिए उनकी नियुक्ति हुई है।

एंडी फ्लावर के बतौर कोच नियुक्त होने के साथ इस बात को लेकर भी चर्चा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भी अब नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एबी डिविलियर्स बतौर मेंटर आरसीबी को अगले IPL से अपनी सेवाएं देंगे। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय